Upcoming IPO’S 2023 : साल 2023 में बहुत सारे आईपीओ (IPO) आने वाले हैं । साल 2023 में 54 कंपनियों ने ₹84000 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है । पिछले साल 2022 में 40 कंपनियों के आईपीओ से ₹59412 करोड़ जुटाए गए थे । इसी उम्मीद में 54 कंपनियां अपना आईपीओ (IPO) 2023 में लाने की तैयारी कर रही है ।
आज हम 2023 में आने वाले सबसे चर्चित IPO’s के बारे में चर्चा करते हैं ।
(1) Navi Technologies
फ्लिपकार्ट के पूर्व फाउंडर सचिन बंसल की नवी टेक्नोलॉजीज (Navi Technologies) जल्द ही ₹3350 करोड़ का आईपीओ लेकर आएगी . शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने नवी टेक्नोलॉजीज को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है ।
नवी टेक्नोलॉजीज (Navi Technologies) एक टेक्नोलॉजी संचालित फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है . यह एक डिजिटल लैंडिंग ऐप है, जिसमें पेपरलेस प्रोसेस के जरिए बेहद कम समय में ₹20 लाख तक का लोन लिया जा सकता है .
(2) Aakash Edu Services
बायजू की आकाश एजुकेशनल सर्विसेज (Aakash Edu Services) जल्द ही ₹8000 करोड़ का आईपीओ लेकर आएगी . शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने Aakash Edu Services को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है ।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज (Aakash Edu Services) भारत का एक प्रमुख एजुकेशनल इंस्टिट्यूट है जो एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाता है , जैसे कि मेडिकल और इंजीनियरिंग , बोर्ड परीक्षा , केवीपीवाई आदि और छात्रों को व्यापक परीक्षण तैयारी सेवाएं प्रदान करता है ।
(3) Fabindia
एथनिक वियर ब्रांड फैब इंडिया (Fabindia ) जल्द ही ₹4000 करोड़ का आईपीओ लेकर आएगी . शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने फैब इंडिया (Fabindia ) को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है ।
कपड़ों के लोकप्रिय ब्रांड फैब इंडिया (Fabindia ) की शुरुआत जॉन बिसेल ने 1960 में की थी . भारतीय पारंपरिक परिधानों में कंपनी ने अपनी एक अलग जगह बनाई है ।
(4) Keventer
किवेंटर एग्रो लिमिटेड (Keventer ) जल्द ही ₹800 करोड़ का आईपीओ लेकर आएगी . शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने किवेंटर एग्रो लिमिटेड (Keventer ) को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है ।
किवेंटर एग्रो लिमिटेड (Keventer ) , ईस्टर्न इंडिया की एक फूड एंड डेयरी आधारित एफएमसीजी कंपनी है । किवेंटर एग्रो लिमिटेड (Keventer ) उत्पाद मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के पूर्वी राज्य में वितरित किए जाते हैं ।
(5) Honasa Consumer
2022 की पहली यूनिकॉर्न ($100 वैल्यू वाला स्टार्टअप ) होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer)जल्द ही ₹400 करोड़ का आईपीओ लेकर आएगी . शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है ।
होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) एक पर्सनल हेयर ब्रांड कंपनी है । यह Mamaearth की पेरेंट कंपनी है जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की भी हिस्सेदारी है ।
(6) Tata Technologies
(7) OYO
(8) Swiggy
(9) Signature Global India
(10) Yatra Online
(11) Tata Play
(12) Biba Fashions