Sony Liv पर बिजनेस बेस्ट रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India Season 2) की शुरुआत 2 जनवरी से हो चुकी है . इस सीजन में सबसे बड़ा बदलाव जजों के पैनल में दिखाई दिया है । इस बार इस नए (Shark Tank India Season 2) सीजन में नया नाम अमित जैन (Amit Jain) का है ।
अमित जैन (Amit Jain) को शार्क टैंक इंडिया का सबसे अमीर जज बताया गया है . आइए जानते हैं अमित जैन के बारे में .
अमित जैन कौन है ?
आईआईटी स्टूडेंट रह चुके अमित जैन साल 2007 में अपने भाई के साथ IIT कंपनी GirnarSoft की शुरुआत की थी . वह इस कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर है । इसके बाद उन्होंने CarDekho.com और InsuranceDekho.com जैसे ब्रैंड्स को लांच किया . यह ऐसा प्लेटफार्म है जो यूजर्स को सही कार खरीदने में मदद करता है ।
शार्क टैंक इंडिया ((Shark Tank India Season 2) के जज अमित जैन की रिपोर्ट के मुताबिक ₹2980 करोड़ के मालिक हैं ।
अमित जैन की जीवनी ( biography of Amit Jain in Hindi)
नाम :- अमित जैन
पिता :- स्व. प्रशांत जैन
माता :- नीलिमा जैन
पत्नी :- पीहू जैन
बच्चे :- एक बेटा और एक बेटी
जन्म तिथी :- 19 नवम्बर 1977
गृह निवास :- जयपुर (राजस्थान)
शिक्षा :- IIT Delhi
कंपनी :- GirnarSoft